चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार के द्वारा लोगों के कल्याण और उनके विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं. इसके अलावा सरकार किसानों की तरफ भी विशेष रुप से ध्यान दे रही है. प्रदेश सरकार का मानना है कि देश के विकास में अन्नदाताओं का विशेष योगदान है, और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं. हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के 660 किसानों को Tractors देने के लिए ड्रा निकाले जा रहे हैं, और किसानों को ट्रैक्टर मुहैया करवाए जा रहे हैं.
किसानो को ट्रैक्टर देने के लिए निकाले जा रहे ड्रा
JP दलाल ने बताया कि किसानों को ट्रैक्टर देने के लिए ड्रा निकाले जा रहे हैं. जिन पर करीब 20 करोड़ रुपये की Subsidy दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अबकि बार कृषि विभाग का बजट भी बढ़ाया गया है. प्रदेश में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सरकार के द्वारा 1200 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा सरकार ने करीब 25,000 एकड़ कृषि योग्य भूमि को सेम से निजात दिलाई है, और अगले वित्त वर्ष में 50,000 एकड़ सेमग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
चिरायु योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड
इसके अलावा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के गरीब परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिरायु योजना के तहत गरीब परिवारों के Card बनाए जा रहे हैं. चिरायु कार्ड के द्वारा गरीब परिवारों के लोगों का 5 लाख रुपये तक का इलाज Free किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट Card योजना की शुरुआत की है, ताकि गरीब आदमी 1,60,000 रुपये का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के ले सके.
Online माध्यम से निकाले गए 54 ड्रा
सरकार पिछले काफी समय से प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए प्रयासरत है. ड्रा निकालने वाले कार्यक्रम के दौरान Online तरीके से 54 ड्रा निकाले गए हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम के अवसर पर उपनिदेशक डॉ आत्माराम गोदारा ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन ट्रैक्टरों से छोटी ज्योति वाले किसान अपना कार्य और भी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने कि यदि किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है तो प्रदेश कृषि के क्षेत्र में दिन- रात उन्नति करेगा.