Private Bank News: पब्लिक बैंक के ग्राहकों के लिए आई जरूरी अपडेट, अभी करे फटाफट चेक
फाइनेंस डेस्क :- यदि आपका भी पब्लिक सेक्टर बैंक में Account है, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. देश में पब्लिक सेक्टर के बैंकों को लेकर एक बड़ी Update सामने आई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आपको पता है कि Banks में हर दिन लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन होता है. आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे Growth के मामले में अन्य बैंकों को पछाड़ दिया है.
Growth के मामले में इस बैंक ने हासिल किया पहला स्थान
तिमाही नतीजे के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान लोन और जमा Growth में पहला स्थान हासिल किया है. बता दे कि पुणे के Bank के जमा और कर्ज में 20% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, जो दूसरी तिमाही में किसी भी अन्य सार्वजनिक बैंक से कहीं ज्यादा है. अब आप सोच रहे होंगे कि देश के सार्वजनिक बैंक यानी कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का क्या स्थान रहा. हम आपको बता दे की घरेलू कर्ज में 13.21 परसेंट की वृद्धि के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सातवें स्थान पर है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हासिल किया दूसरा स्थान
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कुल लोन BOM के 1लाख 75 हजार 676 करोड रुपए की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक यानी की 28 लाख 84 हजार 7 करोड रुपए था. यदि Growth के मामले में बातचीत की जाए, तो BOM मे 22 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है और सितंबर 2023 के अंत तक इसकी जमा 2 लाख 39 हजार 298 करोड रुपए के आसपास रही है. जमा वृद्धि के मामले में बैंक ऑफ़ बड़ोदा 12% की वृद्धि के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद रहा है.