Gurugram News: दीपावली पर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे डॉक्टर, आगजनी के लिए वार्ड भी किये गए आरक्षित
गुरुग्राम, Gurugram News :- जैसा कि आप जानते ही हैं 12 November को देशभर में दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा. दीपावली पर्व के अवसर पर जहाँ लोग अपने घरो में दिये जलाते हैं तो वहीं कुछ लोगों को पटाखे जलाने का शौक होता है. Dipawali पर्व पर अक्सर लोगों के आग में झूलसने से संबंधित मामले सामने आते हैं. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने आग से झूलसे लोगों के लिए Burn वार्ड की व्यवस्था की है. आगजनी से झुलसने वाले लोगों को Gurugram Sector 10 नागरिक अस्पताल में भर्ती किया जाता है.
24 घंटो के लिए लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
स्वास्थ्य विभाग नें दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 घंटो के लिए आगजनी से झुलसे लोगों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए विशेष तौर पर सर्जनों की Duty लगाई गई है. गुरुग्राम के आसपास यानी सोहना, पटौदी, मानेसर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आगजनी से झुलसने वाले नागरिकों को गुरुग्राम Sector- 10 नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. दीपावली के आसपास प्रत्येक वर्ष करीब 20 से ज्यादा आगजनी से झूलसनें के मामले इस अस्पताल में आते हैं.
आपातकालीन विभागों में भी लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी
20% से ज्यादा आए मामलों में से 10% कम जले हुए होते हैं जिन्हें चिकित्सा देने के बाद घर भेज दिया जाता है, जबकि ज्यादा जले मरीजों को चिकित्सा के लिए Hospital ही भर्ती कर लिया जाता है. इसके अलावा मरीज को अन्य चिकित्सीय सुविधाएं देने के लिए आपातकालीन विभागो में भी चिकित्सकों की Duty लगाई गई है. वही स्त्री रोग विभाग में भी अतिरिक्त Staff तैनात किया जाएगा.
दीपावली पर्व पर स्वास्थ्य विभाग सचेत
नागरिक अस्पताल प्रबंधक के अनुसार जैसे- जैसे दीपावली का पर्व नजदीक आता है, वैसे- वैसे आगजनी से संबंधित मामले भी अधिक आने लगते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए 3 बेड का Burn वार्ड दुरुस्त करवाया जा रहा है. इसके अलावा 10 बेड जनरल वार्ड में भी आरक्षित किए गए हैं. चिकित्सा विभाग दीपावली को लेकर पहले से ही सचेत हो गया है, और नागरिकों की अच्छी देखभाल के लिए पहले से ही अतिरिक्त डॉक्टरो की भी तनाती कर दी गई है.