Haryana News: पहली बार सड़क से 35 फीट ऊपर उड़ान भरेंगी मालगाड़ियां, यात्री ट्रेनों की भी बढ़ेगी स्पीड
अंबाला, Haryana News:- जैसा कि आपको पता है कि लुधियाना से कोलकाता तक मालगाड़ियों के लिए रेल पटरी बिछाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य अब अपने अंतिम दौर में है. बता दे कि 20 नवंबर को इस पटरी पर पहली मालगाड़ी चलाई जाएगी. वही दिसंबर का महीना आने तक लुधियाना से बिहार के सोन नगर जंक्शन तक बिछाई गई नई लाइन पर भी आपको 40 के आसपास मालगाड़िया दौड़ती हुई दिखाई देगी.
20 नवंबर से नई पटरियों पर दौड़ेगी मालगाड़ी
मौजूदा समय में एक्सप्रेस शताब्दी, वंदे भारत, मालगाड़ी जैसी सभी ट्रेने एक ही पटरी पर दौड़ रही है. नई लाइनों के संचालन होने की वजह से मुख्य लाइन पर ट्रेनों की संख्या में कमी दर्ज की जाएगी. नई पट्रीया बिछाए जाने से हरियाणा और पंजाब मे नई गाड़ियों के विकल्प भी खुलते हुए नजर आ रहे है. वहीं ट्रेनों की स्पीड भी पहले से ज्यादा तेज होगी, जिससे त्योहार पर ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को दौड़ने का विकल्प भी मिल जाएगा. मौजूदा समय में उत्तर रेलवे से स्पेशल गाड़ियों को चलाया जाना मजबूरी बनी हुई है. पंजाब व हरियाणा रूट पर पहले से ही ट्रेनों की संख्या काफी ज्यादा है.
इन राज्यों में बिछाया गया पटरीयों का जाल
अब 20 नवंबर के बाद से पंजाब से बिहार, पंजाब से कोलकाता तक डेडीकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर के जरिए मालगाड़ियों की आवाजाही पंजाब के साहनेवाल से बिहार के सोन नगर तक दिखाई देगी. इसका ट्रायल भी लुधियाना के साहनेवाल के न्यू खुर्जा तक किया जा चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रोजेक्ट की उत्तर प्रदेश में 1058 किलोमीटर लाइन, वही हरियाणा में इस प्रोजेक्ट के लिए 72 किलोमीटर, पंजाब में 88, बिहार में 239, झारखंड में 196 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 203 किलोमीटर रेल लाइन है.