Narnaul News: हरियाणा में दिवाली पर फायर ब्रिगेड का टोटा, तीन विधानसभा पर महज 6 गाड़ियां उपल्बध
नारनौल, Narnaul News :- देशभर में 12 नवंबर को दीपावली का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस त्यौहार पर लोगों के घरों में दीप-दिये जलाए जाते हैं. वही इस दिन कुछ लोग बड़ी संख्या में पटाखे भी जलाते हैं. ऐसे में कोई ना कोई आगजनी की दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. बहुत बार आग इतनी ज्यादा फैल जाती है कि उसे काबू में करना मुश्किल हो जाता है, जिस वजह से आग को काबू में पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है.
महेंद्रगढ़ डिवीजन में फायर ब्रिगेड की कुल 6 गाड़ियां
इन दिनों हरियाणा के नारनौल जिले में Fire ब्रिगेड की गाड़ियों की कमी चल रही है. इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड विभाग में Staff की भी कमी चल रही है. अगर किसी जगह कोई आगजनी हो जाती है तो ऐसे में गाड़ियों की तो कमी रहेगी ही साथ में कर्मचारियों का भी टोटा रहेगा. इस समय नारनौल डिविजन में Fire ब्रिगेड की कुल 6 गाड़ियां मौजूद है. ऐसे में देखा जाए तो नारनौल, नांगल चौधरी और अटेली 3 विधानसभा क्षेत्रो में केवल 6 गाड़ियां हैं. जिसमें से 5 गाड़ियां नारनौल में और 1 गाड़ी अटेली दमकल केंद्र पर खड़ी है. आपकी नांगल चौधरी में दमकल केंद्र पर कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं है.
नांगल चौधरी दमकल केंद्र पर एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं
जानकारी के लिए बता दे कि नियमानुसार फायर ब्रिगेड गाड़ियों पर 8-8 घंटे के हिसाब से 108 कर्मचारियो की तैनाती अवश्य होनी चाहिए, लेकिन फिलहाल 26 कर्मचारी ही दमकल केंद्र पर मौजूद हैं. नांगल चौधरी क्षेत्र में एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपस्थित नहीं है. नांगल चौधरी जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ से करीब 25Km की दूरी पर स्थित है जबकि राजस्थान बॉर्डर भी नांगल चौधरी से 15 Km पर स्थित है. अगर नांगल चौधरी में कोई घटना घट जाती है तो वहां पर कर्मचारियों को पहुंचने में काफी समय लग जाएगा, जोकि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात होंगी.