HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब लोन पर पहले से ज्यादा चुकानी होगी EMI
नई दिल्ली :- जैसे कि आपको पता है कि सभी Banks की तरफ से अलग-अलग प्रकार के लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं. इनमें व्हीकल लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन Loan और बिजनेस लोन आदि कई प्रकार के लोन शामिल है. मौजूदा समय में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हर व्यक्ति को ही Loan लेने की आवश्यकता महसूस होती है. इसी बीच Bank की तरफ से भी Loan की ब्याज दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. इसका प्रभाव भी आम लोगों पर दिखाई देने वाला है, अब उन्हें EMI पर पहले से ज्यादा ब्याज का भुगतान करना होगा.
HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा
यदि आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. निजी क्षेत्र के बैंक की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. बैंक की तरफ से लोन की ब्याज दरों को 0.05% से बढ़ा दिया गया है. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह वृद्धि चुनिंदा कर्ज अवधि के लिए ही की गई है. बैंक की संपत्ति जवाबदेही को लेकर समिति की एक जरूरी बैठक हुई थी, जिसमें लोन की ब्याज दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया. लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि का प्रभाव भी अब आम लोगों पर दिखाई देने वाला है.
अब आपको पहले से ज्यादा EMI का करना होगा भुगतान
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखा गया है, अर्थात उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. उसके बावजूद बैंक ने ब्याज में वृद्धि करने का फैसला लिया है. एचडीएफसी लिमिटेड के खुद में विलय के साथ बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन कम हुआ है. संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर मौजूद 8.6% से बढ़कर 8.65% हो गई है.