DDA Housing Scheme: अभी सभी गरीबों के पास भी होगा अपना घर, DDA दिवाली पर ला रही है ये धांसू स्कीम
नई दिल्ली :- यदि आप भी देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. बता दे कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से आपके लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण दिवाली के मौके पर आपके लिए सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लेकर आया है. इस Scheme के तहत आप काफी आसानी से दिल्ली में नया घर खरीद सकते हैं.
अब देश की राजधानी में घर लेने का सपना होगा पूरा
DDA की तरफ से 36000 से ज्यादा नए फ्लैट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस स्कीम के तहत 14 पेंटहाउस, 170 सुपर HIG, 3000 एचआईजी, 4700 एमआईजी 20000 LIG फ्लैट भी शामिल होने वाले हैं.वही द्वारका में भी तकरीबन 3100 फ्लैट की पेशकश की गई है. एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि DDA की तरफ से नरेला में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे नए घर
यदि आप भी नया घर खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके लिए अलॉटमेंट कर सकते हैं. यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के सबसे ज्यादा घर मिल जाएंगे. इन फ्लैट की बिक्री करना अधिकारियों के लिए भी चुनौती भरा कार्य बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में DDA की तरफ से ड्रा के आधार पर भी फ्लैट की बिक्री की जा रही है, परंतु जिस उम्मीद के साथ इसे शुरू किया गया था उस अनुसार अभी तक भी सफलता हासिल नहीं हुई है. DDA की हाउसिंग स्कीम ने प्राधिकरण को सबसे ज्यादा नरेला और रोहिणी के कुछ सेक्टर में निराश किया है. इसके बाद प्राधिकरण अबकी बार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बिक्री करने को लेकर प्लानिंग कर रहा है.