Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले में जल्द खुलेगा पशुधन रेफरल अस्पताल, घर-घर जाकर होगा बीमार पशुओं का इलाज
नूँह :- हरियाणा सरकार नागरिकों के साथ-साथ बेजुबान पशुओ के लिए भी बड़े स्तर पर कार्य कर रही है. आज भी प्रदेश में कुछ शहर और गांव ऐसे हैं जहां पर पशुओं की चिकित्सा के लिए कोई भी वेटरनरी Hospital नहीं है. जिस वजह से पशुपालकों को अपने पशुओं की चिकित्सा के लिए दूसरे गांव या शहरों में जाना पड़ता है. वही हरियाणा के नूँह जिले में कोई भी पशुधन रेफरल Hospital नहीं होने के कारण पशुपालकों को काफी दिक्क़ते उठानी पड़ रही है.
उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया प्रस्ताव
पशुपालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने नूँह जिले में पशु रेफरल Hospital खोलनें की घोषणा की है. इतना ही नहीं पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने दावा करते हुए कहा कि जिले में पशु Hospital खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पशु रेफरल अस्पताल के लिए जिला उपायुक्त सहित पशुपालन एवं Dairy विभाग के उच्च अधिकारियों को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है. अधिकारियों की स्वीकृति मिलते है इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
अस्पताल में मिलेंगी विभिन्न सुविधाएं
नूँह जिले के उपनिदेशक डॉक्टर वीरेंद्र सहरावत ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय जिले में 25 पशु अस्पताल और 61 औषधालय हैं. औषधालय में 2 VLDA की नियुक्ति की गई है. वही पशु अस्पतालों में भी पशुओं की देखभाल के लिए पशु सर्जन नियुक्त किए गए हैं. रेफरल Animal अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सर्जरी तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. नए प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खंड में 2 पशु एंबुलेंस, एक पशु चिकित्सक, VLDA और विभिन्न प्रकार की पशुओं की दवाई मुहैया करवाई जाएगी.
जिले में ही मिलेगी चिकित्सा सुविधा
इसके अलावा वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि जिले में कोई भी पशु चिकित्सालय न होने के कारण पशुओं को सर्जरी के लिए 200-250 KM ले जाना पड़ता था. रेफरल पशु अस्पताल खुलने से जिले के पशुपालको को अपने पशुओं के इलाज के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और सभी आधुनिक सुविधाएं जिले के अस्पताल में ही मिल जाएगी. गाय और भैंस सबसे ज्यादा TB के लक्षण पाए जाते हैं. इसके लिए अब गौशालाओ में और घर-घर जाकर पशुओं की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिनमें TB के लक्षण मिलेंगे उनका उपचार किया जाएगा.