हरियाणा पुलिस के इन जवानों को मिला दिवाली गिफ्ट, अब मिलेंगे 20 हजार रूपए
चंडीगढ़ :- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 12 नवंबर को देशभर में मनाई जाने वाली दीपावली के अवसर पर सुबे के कर्मचारियों से लेकर हरियाणा पुलिस के SPO तक सभी के लिए दिवाली का तोहफा देते नज़र आए. जहां एक तरफ सुबे के कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर 501 रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. वही हरियाणा पुलिस के विशेष अधिकारियों (SPO) को प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय में 2000 रूपये की वृद्धि करने का ऐलान किया है.
प्रतिमाह मिलेंगे 2000 रूपये एक्स्ट्रा
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में इस समय Police विभाग में करीब 9000 SPO की तैनाती की गई है. अब तक सभी विशेष पुलिस अधिकारियों को 18000 रुपए प्रतिमाह मिलता था, जोकि आने वाले समय में 2000 रूपये बढ़ाकर यानी 20,000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. SPO कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे कि उनका मानदेय 18,000 से बढ़ाकर 28,000 रुपए प्रतिमाह की जाए.
विभिन्न विधायकों और मंत्रियों के पास रखी मांग
मानदेय बढ़ाने को लेकर विशेष पुलिस कर्मचारी विभिन्न विधायकों और मंत्रियों के पास अपनी मांग रख चुके हैं. इसके बावजूद भी उनकी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. लेकिन अब दीपावली के अवसर पर CM ने 2000 रूपये प्रतिमाह मानदेय में बढ़ोतरी की है. वर्ष 1999 से 2005 के बीच हरियाणा में INLD के शासनकाल में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (HSISF) की स्थापना की गई थी. जिसे वर्ष 2005 में कांग्रेसी मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नें बर्खास्त कर दिया था.
SPO पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय
HSISF फोर्स को बर्खास्त करने से करीब 3500 जवान बेरोजगार हो गए. फिर वर्ष 2014 में बीजेपी सरकार ने दोबारा से इन जवानों को विशेष पुलिस अधिकारी पद पर भर्ती किया. तब से लेकर इन्हें 18,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय ही मिल रहा है जोकि अब बढ़ाकर 20,000 रूपये किया गया है. इसके साथ ही CM ने कहा कि SPO पद पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है.