Haryana News: बदलते मौसम से बढ़ी किसानों की मुसीबत, कपास भीगने से मोटा नुकसान
भिवानी, Haryana News :- गुरुवार को किसान आंखों में सपना लेकर सोये, कि उनकी कपास की फसल अच्छे दामों में मंडियो में बिक रही है, लेकिन जैसे ही किसान सोकर उठा उसके सारे सपने चूर-चूर हो गए. क्योंकि Friday को रात अचानक बदले मौसम और बारिश के कारण किसानो की अनाज मंडियो में रखी करीब 6000 क्विंटल कपास भीग गई. जहां एक तरफ बारिश की वजह से आसमान में फैला प्रदूषण Level घट गया वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
बारिश ने किए किसानों के सपने चकनाचूर
कपास को भारत में White Gold के नाम से भी जाना जाता है. जिस समय बारिश हो रही थी उसी समय किसानों ने अपनी फसलों को तिरपाल से भी ढकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कपास भीग गई. यह बारिश नई खेतों में उग रही फसलों के लिए तो काफी लाभदायक है लेकिन खुले में पड़ी कपास भीगने से खराब होने की आशंका बढ़ गई है. शुक्रवार को हरियाणा के Bhiwani जिले में 5mm बारिश दर्ज की गई.
मंडियो में बड़े स्तर पर पहुंच रही कपास
जैसा कि आप जानते ही हैं अनाज मंडियो में कपास की फसल पक़्कर पहुंच चुकी है. किसान बड़ी संख्या में फसलों को लेकर मंडियो में पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन अनाज मंडियो में 1500 से 2000 क्विंटल कपास आ रही है. लेकिन बारिश के कारण किसानों की फसल भीगने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो गया है. किसान और श्रमिक नेता कांग्रेस ओमप्रकाश ने कहां कि किसानो की फसल भीगने से उन्हें आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है साथ ही उनकी बहुत सारी मांगे भी हैं जो सरकार पूरा नहीं कर रही है.
किसानों को सता रही चिंता
आढ़ती सतीश कुमार और किसान सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अबकी बार पिछले वर्ष की अपेक्षा कपास की पहले ही फसल कम हुई है. इस समय अनाज मंडियो में कपास 6000 से 6800 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. उन्होंने बताया कि पिछली बार भी मौसम के कारण काफी फसल खराब हो गई थी, थोड़ी बहुत बची कपास मंडियो में पहुंची है. उसमें से भी कई क्विंटल कपास बारिश के पानी के कारण खराब हो गई है.