Haryana News Live: हरियाणा में Group D कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, अब बनाए जाएंगे क्लर्क
चंडीगढ़, Haryana News Live :- हरियाणा सरकार द्वारा योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागू किया था. CET के तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए October महीने में परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, इसके बाद बच्चे आंसर की आने का इंतजार कर रहे थे. NTA ने उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए धनतेरस के दिन यानी की शुक्रवार 10 November को देर शाम Answer Key और OMR जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बच्चों को धनतेरस पर OMR और आंसर की का Gift दिया.
उच्च शिक्षित कर्मचारी बन सकेंगे क्लर्क
हरियाणा में दूसरे विभागों की तर्ज पर अब जनस्वास्थ्य विभाग में तैनात उच्च शिक्षित कर्मचारी भी Clerk बन सकेंगे. तृतीय श्रेणी में स्वीकृत पदों को मानव संसाधन प्रणाली पर दर्शाकर जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा मांग उठाई जा रही है कि उनका वेतनमान भी बढ़ाकर 25,500 रूपये प्रतिमाह किया जाए. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल के साथ हरियाणा गवर्नमेंट PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन की एक बैठक की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बैठक में उठाई गई कुल 14 मांगे
इस बैठक में कर्मचारियों द्वारा कुल 14 मांगे उठाई गई. वही कर्मचारी नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत टर्म अप्वाइंटी कर्मचारियों को HKRN से बाहर करने और बकाया वेतन के भुगतान करने पर सहमति बनी है. खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. कर्मचारियों का बकाया LTC बजट भी जल्द ही दिलवाया जाएगा. इसके अलावा बैठक में स्वीपर और कीमैन के पदनाम को बदलने, HKRN के तहत कार्यरत कर्मचारियों को Experience के आधार पर पोर्टल पर चढ़ाने तथा दिव्यांगो को दिव्यांग भत्ता देने का फैसला लिया गया.