चंडीगढ़ :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नें 10 नवंबर 2023 को हरियाणा ग्रुप डी CET का इंतजार खत्म करते हुए देर शाम Answer Key और OMR जारी कर दी है. OMR जारी करने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से Objection मांगे है. Objection लगाने की अंतिम तिथि 13 तारीख निर्धारित की है. इतना ही नहीं HSSC नें अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए एक क्वेश्चन पर ऑब्जेक्शन लगाने के लिए 100 रूपये फीस निर्धारित की है.
इस दिन जारी होगी आंसर की
HSSC नई जानकारी देते हुए कहा कि ऑब्जेक्शन लगाने के बाद आंसर की दीपावली के बाद जारी की जाएगी. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि Group C की भांति ही Group D में भी ऑब्जेक्शन लगाने की फीस तय की गई है. NTA दीपावली के बाद कभी भी आंसर की जारी कर सकती है. आयोग ने बताया कि आंसर की जारी करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
3 गुणा को बुलाया जाएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए
HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET ग्रुप डी में जितने भी अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, उनमे से टोटल ग्रुप डी के पदों 13500 के तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उनके अलावा उन्होंने कहा कि यह कार्य परिवार पहचान पत्र (PPP) आईडी के माध्यम से किया जाएगा. ग्रुप डी की परीक्षा में 13 लाख में से करीब 8.55 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
परीक्षा में शामिल हुए 8.55 लाख अभ्यर्थी
ग्रुप डी सीईटी के लिए कुल 13 लाख बच्चों ने आवेदन किया था. लेकिन इनमें से केवल 8.55 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. इन सभी अभ्यर्थियों में से करीब 7.21 लाख अभ्यर्थियों ने सामाजिक आर्थिक मानदंड के दिए जाने वाले 5 नंबरों का दावा प्रस्तुत किया है. HSSC के अध्यक्ष नें बताया कि ग्रुप डी की परीक्षा देने वालों में 2,67,592 विवाहित, 5,84,880 अभ्यर्थी अविवाहित और 2209 महिलाएं विधवा शामिल हुई.