Saink School Admission: सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रोसेस शुरू, 16 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्लाई
चंडीगढ़, Saink School Admission :- सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए NTA की तरफ से बड़ी खबर आई है. सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्कूलों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों से प्रवेश परीक्षा के लिए Online आवेदन मांगे गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने के लिए 16 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक का समय दिया है.
आवेदन के लिए अंतिम तिथि
देश में कुल 33 सैनिक स्कूल है, इन सभी स्कूलों में योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा. स्कूल में दाखिले के लिए Boys और Girls दोनों ही उम्मीदवार 16 दिसंबर शाम 5:00 तक आवेदन कर सकते है, और रात 11:50 बजे तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. दाखिले के लिए 21 January 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा Pen पेपर मोड आधारित होगी इसमें इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग रहेगी पंजीकरण फीस
जानकारी के लिए बात दे कि अबकी बार छठी कक्षा में दाखिले के लिए 300 अंकों की और 9वी कक्षा में दाखिले के लिए 400 अंकों की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. आवेदन करते समय उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह आवेदन Form में सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सटीक एवं सही दर्ज करे. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, OBC और पूर्व सैन्य कर्मचारियों के बच्चों को 650 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये पंजीकरण फीस निर्धारित की गई है.
दोनों कक्षाओं के लिए इतने- इतने अंकों की रहेगी प्रवेश परीक्षा
छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा, बुद्धि और English से संबंधित कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 300 अंकों के रहेंगे. इसके अलावा नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में 150 प्रश्न गणित, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और इंटेलिजेंस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. ये 150 प्रश्न कुल 400 अंकों के होंगे. छठी कक्षा में आवेदन के लिए निर्धारित आयु 10 से 12 साल के बीच 31 March 2024 के अनुसार और 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए 13 से 15 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.