ICC World Cup 2023: पाकिस्तान का विश्व कप में खेलने सपना टुटा, अब इस टीम के साथ होगा भारत का सेमीफाइनल मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क :- ICC World Cup 2023 से पाकिस्तान का सफर भी अब खत्म हो गया है. बता दे कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 337 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6 ओवर में 338 रन बनाने थे जो कि संभव नहीं था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
वर्ल्ड कप 2023 से खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर
जब ICC World Cup 2023 की शुरुआत हुई थी, तब बाबर आजम की पाकिस्तान को सेमी फाइनल का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत तो काफी अच्छी रही, परंतु बीच में टीम लड़खड़ा गई. जिस वजह से टीम सेमी फाइनल में अपनी जगह नहीं बन पाई. भारत- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ होने वाला है.
सेमी फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है और NZ नंबर चार पर है. नंबर एक की टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में नंबर चार की टीम के साथ होगा. साल 2019 की सेमी फाइनलिस्ट टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होगी. साल 2019 में न्यूजीलैंड की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मात दे दी थी. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो पाती है या नहीं. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेला जाएगा. बता दे कि सेमीफाइनल के मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे.