Ration Card News: मुफ्त राशन लेने वालों को बड़ा झटका, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन
नई दिल्ली :- अगर आप भी Ration Card लाभार्थी है तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि सरकार की तरफ से करोड़ों लोगों को मुफ्त Ration Card उपलब्ध करवाया जा रहा है. अब इस दिशा में सरकार काफी सख्त हो गई है. सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हम लाखों लोगों को फ्री में Ration Card नहीं देंगे, इसकी मुख्य वजह है कि कुछ लोग पात्र ना होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जो की उचित नहीं है.
Ration Card धारकों को यूपी सरकार का बड़ा झटका
सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जो भी अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड के तहत मुक्त अनाज का लाभ ले रहे है, उन सभी को तुरंत इस योजना से हटाया जाए. फ्री राशन वाली सुविधा गरीब और जरूरतमंद के लिए है चाहे फिर वह किसी भी वर्ग से क्यों न हो. केवल उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में ही तकरीबन 10 लाख अपात्र कार्ड धारकों के नाम को सेलेक्ट किया गया है. खबरें सामने आ रही है कि यह लोग योजना के लाभार्थी नहीं है, फिर भी यह सरकार की तरफ से जारी किए गए मुफ्त अनाज का लाभ ले रहे हैं. अब इनके राशन कार्ड को सरकार की तरफ से रद्द किया जाएगा, पूरे देश भर में इसकी जांच की जा रही है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन का लाभ
NFSA की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जो भी कार्ड धारक इनकम टैक्स भरते हैं, वह फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है. अब इन लोगों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. जिन भी लोगों के पास में 10 बीघा से ज्यादा जमीन है, उन्हें भी फ्री राशन का लाभ अब नहीं मिलने वाला. यदि आप भी साल में 3 लाख रुपए से ज्यादा की अर्निंग कर रहे हैं, तो भी आप मुफ्त राशन लेने के पात्र नहीं है.