Indian Railway: त्योहारों को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, इन स्टेशनों पर बंद हुई प्लेटफार्म टिकट की बिक्री
नई दिल्ली, Indian Railway :- जैसा कि आप जानते ही हैं 12 नवंबर 2023 को देशभर में दीपावली का पावन पर्व मनाया गया. दीपावली के बाद अब 13 से 18 November के बीच भी कुछ त्योहार जैसे भाई दूज, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा मनाए जाने हैं. त्योंहारी सीजन के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़- भाड़ देखने को मिल रही है. स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग नें Railway स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है.
अस्थाई रूप से बंद की गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री
जानकारी के लिए बता दे कि दिवाली और छठ पूजा के चलते Railway स्टेशनों पर हो रही भीड़भाड़ को Control करने के लिए उत्तरी Railway नें यह फैसला लिया है. उत्तरी रेलवे के हिसाब से 13 नवंबर से 18 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म Ticket की बिक्री को बंद कर दिया गया है. भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्थाई रूप से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद की गई है.
कई अप्रिय घटनाएं आ चुकी सामने
त्योहारी सीजन के चलते रेलवे स्टेशनों पर हो रही भीड़भाड़ की वजह से अब तक कई अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी हैं. हाल ही में सूरत रेलवे Station पर भगदड़ मचने की घटना सामने आई है, भगदड़ के कारण एक व्यक्ति बेहोश हो गया जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. इसके अलावा छपरा Railway स्टेशन पर भी भगदड़ मचने के कारण काफी लोगों को चोटे आई हैं. ऐसी स्थितियों पर नियंत्रण लगाने के लिए ही सरकार ने टिकट बिक्री पर रोक लगाई है.
केवल इन लोगों को मिलेगी छूट
रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्योंहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ हो रही है जिस वजह से रेलवे ने 13 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बचने का निर्णय लिया है. केवल सिटीजन, महिला यात्री और अशिक्षित लोगों को ही स्टेशनों पर छूट दी जाएगी. इसके अलावा जो यात्री बुजुर्ग या हैंडिकैप्ड हैं अर्थात जो अपनी स्वयं की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है उनको भी रेलवे की तरफ से छूट दी गई है.