बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, पार्किंग शुल्क को किया डबल
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिस वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. अब इसी संबंध में दिल्ली नगर पालिका परिषद की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. NDMC की तरफ से लोगों को प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी गई है. साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया गया है. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली में GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है जिसमें सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान है.
पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर किया गया दुगना
इसी दिशा में अब दिल्ली नगर पालिका परिषद की तरफ से 31 जनवरी 2024 तक पार्किंग शुल्क को दुगना कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों तरह की गाड़ियों पर ही लागू होने वाला है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्थल बने हुए हैं, इनमें से केवल 41 का प्रबंधन ही NDMC की तरफ से किया जाता है. जबकि शेष बचे हुए स्थलों का रखरखाव दूसरी एजेंसियां करती है. राजपथ और एम्स के बीच पार्किंग स्थान, सरोजिनी नगर बाजार, खान मार्केट, लोधी रोड आदि यह सब एनडीएमसी के क्षेत्र में ही आते हैं और अक्सर इन पर ज्यादा ट्रैफिक भी देखने को मिलता है.
दिल्ली में लागू है GRAP का चौथा चरण
जानकारी देते हुए बताया गया की जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही पार्किंग शुल्कों को दुगना करने का फैसला लिया गया है. जब एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 450 से ऊपर हो जाता है, तो GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया जाता है. मौजूदा समय में दिल्ली में यही लागू है और इसी के तहत ही पार्किंग शुल्क को दुगना किया गया है. जिससे आम लोग अपने प्राइवेट व्हीकल का कम से कम इस्तेमाल करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से प्रदूषण स्तर को कम करने में काफी हेल्प मिलेगी.