गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: अब गुरुग्राम में बिना डर के देर रात सफर कर सकेंगी महिलाएं, पूरे NCR में कैब चलाती नजर आएँगी महिलाएं

गुरुग्राम, Gurugram News :- प्रदेश की महिलाओं को जिले में सुरक्षित महसूस कराने के लिए एक नई योजना बनाई जा रही है. अब महिलाएं रात में भी बिना किसी डर के वाहनों में घूम सकेंगी, क्योंकि अब जल्द ही NCR की सड़कों पर ट्रांसपिपल कैब चलाते नजर आएंगे. NCR मे यह सुविधा जल्द लागू होने वाली है. ट्रांसपिपल को सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से बेहद खुशी है, क्योंकि अब वह भी मेहनत करके पैसे कमा पाएंगे और उन्हें भी काम करने का मौका मिलेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DRIVER 2

ट्रांसपिपल चलाएंगे कैब 

इस Scheme के तहत शुरुआत में 50 Cab चलाई जाएंगी. इनमे से 40 कैब महिलाओं द्वारा और बाकी की 10 ट्रांसपिपल द्वारा चलाई जाएगी. इसके बाद Cab की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप कॉन्सेप्ट से प्रभावित होकर YMCA फरीदाबाद से B. Tech कर रहे रुमन और नॉर्थ कैंप यूनिवर्सिटी गुरुग्राम से B. Tech कर रहे सूरज कुमार सिंह ने हाल ही में अर्बिन फियाकरे प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई है जिसमें ओला एव उबर की भांति ही कैब सुविधा उपलब्ध करवाएगी.

कैब के अंदर लगाया जाएगा जीपीएस सिस्टम 

इस कंपनी द्वारा बनाई गई कैब में सभी ड्राइवर महिलाएं और ट्रांसपिपल होंगे. इसी सप्ताह कंपनी कैब की शुरुआत कर सकती है. कंपनी के CEO सूरज कुमार और रुमन ने बताया कि इन सभी कैब के अंदर GPS सिस्टम बनाया गया है जो किसी भी घटना होने की आशंका पर इसे दबा सकते हैं, और इसकी सीधी सूचना कंपनी के Control रूम के पास पहुंच जाएगी. सभी Cab चालकों पर कंपनी का ही कंट्रोल रहेगा.

योग्यता एवं प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका 

ट्रांसपिपल देवांश एवं कृष्णा ने बताया कि उनके अंदर भी कुछ कर गुजरने की प्रतिभा है. वें भी मेहनत करके कमाई कर सकते हैं. आज के समय बहुत से ट्रांसजेंडर ऐसे है जो ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुके है. उनका कहना है कि कंपनियां भी उनको कार्य करने का मौका दे ताकि वे अपनी योग्यता एवं प्रतिभा लोगों के सामने प्रदर्शित कर सके. वही कंपनी के CMO का कहना है कि इस सुविधा को लागू करने का मुख्य उद्देश्य ट्रांसपिपल को मुख्य धारा में लाना है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button