Haryana Dhan Mandi Bhav: हरियाणा में धान के ताजा भाव जान किसानों मे छाई मायूसी, एकदम इतने रुपए प्रति क्विंटल गिरे भाव
कैथल :- अनाज मंडी में बड़ी संख्या में धान की आवक हो रही है. किसानों में भी एक उत्साह बना हुआ था कि शायद अबकी बार उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल अर्थात अपने द्वारा उगाई गई धान का सही भाव मिलेगा. लेकिन जैसे ही Kisan अपनी बारीक धान की फसलों को लेकर अनाज मंडियो में पहुंचे किसानो की सारी खुशी मायूसी में बदल गई. जब किसान अपनी धान लेकर मंडियो में आए तो उन्हें पता चला कि धान के भाव में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कमी आई है तो यह सुनते ही किसानों मे मायूसी छा गई.
किसानों ने शुरू किया धान का स्टॉक
वहीं अगर बासमती चावल के भाव की बात करें तो पिछले 2 दिनों से चावल के भाव में गिरावट आ रही है. पिछले सप्ताह तक बासमती चावल की कीमत 6500 प्रति क्विंटल तक थी. वही धान भी गुरुवार को 130 रुपए प्रति क्विंटल तक कम भाव पर बिका. किस्म 1121 धान के भाव 100 रूपये गिरावट के साथ 4525 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं. धान के भाव में गिरावट आने के कारण किसानों नें धान को Stock करना शुरू कर दिया है.
धान के भाव
- बासमती: 6070 रुपए प्रति क्विंटल
- मुच्छल: 4300 रुपए प्रति क्विंटल
- 1121: 4525 रुपए प्रति क्विंटल
- 1718: 4400 रुपए प्रति क्विंटल
- 1847: 3620 रुपए प्रति क्विंटल
- 1509: 3200 रुपए प्रति क्विंटल
धान के भाव में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे किसान
जानकारी के लिए बता दे कि वैसे तो कैथल अनाज मंडी में पूरे वर्ष धान की खरीद होती है परंतु January महीने में सीजन सबसे अच्छा रहता है. कैथल में केवल कैथल के ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के किसान भी अपनी फसल को बेचने के लिए आते हैं. नई अनाज मंडी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल काठवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से धान की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. किसान इस उम्मीद से अपनी फसलों को Stock करने लग गए हैं कि आने वाले समय में भाव बढ़ जाएंगे.