Indian Railway: अब मिनटों में होगा हरियाणा से दिल्ली का सफर, राजधानी तक चलेगी वंदे भारत
रेवाड़ी, Indian Railway :- आज के समय में अधिकतर यात्री Train से यात्रा करना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना काफी आरामदायक और काफी सस्ता होता है. इतना ही नहीं भारतीय Railway के द्वारा ट्रेनों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है. वही Train से यात्रा करने पर समय की भी बचत होती है. हरियाणा के रेवाड़ी से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय Railway की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. दिल्ली और अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत Train का चंडीगढ़ तक विस्तारीकरण किया जाएगा.
रेवाड़ी से चंडीगढ़ जाने वाली यात्रियों के लिए आई खुशखबरी
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन के चंडीगढ़ तक विस्तारीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रेवाड़ी से चंडीगढ़ पहुंचने के लिए यात्रियों को केवल तीन घंटे का समय ही लगेगा. दिल्ली व अजमेर के बीच शुरू से ही वंदे भारत Train को आरंभिक चरण में 12 April से यहां पर ठहराव नहीं किया गया था. जिस वजह से यात्रियों को काफी निराशा हुई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राव इंद्रजीत सिंह द्वारा किए गए प्रयासों के बाद रेवाड़ी मे वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी है. वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी से चंडीगढ़ तक के विस्तार की मांग Railway बोर्ड के सामने रखी थी, जिसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है.
यात्रियों के समय की होगी बचत
वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी से चंडीगढ़ तक के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेवाड़ी और गुरुग्राम के यात्री चंडीगढ़ से सीधे जुड़ाव के लिए पिछले काफी लम्बे समय से माँग कर रहे थे. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ही भारतीय रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है. चंडीगढ़ तक जाने के लिए यात्रियों को पहले 5 से 7 घंटे का समय लग जाता था, लेकिन अब मात्र 3 घंटे मे यात्री चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे.