Haryana News: आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने मानदेय में की बढ़ोतरी
चंडीगढ़, Haryana News :- शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विशेष चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम Audio कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. 18 नवंबर को आयोजित विशेष चर्चा के दौरान सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ Audio कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. साथ ही कार्यकर्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कई बड़ी -बड़ी घोषणाएं भी की.
मानदेय मे की बढ़ोतरी
Audio कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान CM मनोहर लाल खट्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी देते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी में सेवाएं देते हुए 10 वर्ष से अधिक हो चुके है उनका मानदेय 12,661 से बढ़ाकर 14000 रुपए करने की घोषणा की. इसके अलावा जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य करते हुए 10 वर्ष तक का समय हो चुका है उनका मानदेय 11401 से बढ़ाकर 12500 रुपए करने का ऐलान किया गया. CM की इस घोषणा के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
रिटायरमेंट के समय मिलेगी इतनी राशि
इसके अलावा CM मनोहर लाल खट्टर ने आंगनवाड़ी हेल्परो के लिए भी कई बड़ी घोषणा की. उन्होंने आंगनवाड़ी Helper का मासिक मानदेय 6781 रुपए से बढ़ाकर 7500 रूपये करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा CM ने कहा कि सुपरवाइजर के 25 फ़ीसदी पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ही भरे जाएंगे. साथ ही उन्होंने घोषणा की की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट के समय 1 लाख रुपए की बजाय 2 लाख रुपये और आंगनवाड़ी हेल्पर को 50,000 रूपये की बजाय 1 लाख रूपये दिए जाएंगे.
जल्द खोली जाएंगी 4000 नई बाल वाटिका
आंगनवाड़ी में काम करने वाली Workers और Helpers की Dress लगाई गई है. जिन्हे खरीदने के लिए उन्हें सरकार द्वारा विशेष भत्ता दिया जाता है. वर्दी के लिए प्रारंभ में 800 रूपये भत्ता दिया जाता था लेकिन अब इसे 700 रूपये ओर बढ़ाकर 1500 रूपये भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा CM नें बच्चों के प्रारंभिक विकास के लिए अगले वर्ष 4000 नई बाल वाटिका खोलने की भी घोषणा की.