गन्ने की 19 फीट ऊँची खेती कर सुर्खियों में आया ये किसान, एक बीघा में हो रही 6 लाख की कमाई
मऊ :- हरियाणा में अधिकतर किसान कृषि कार्य पर निर्भर है. कृषि करके ही देश का किसान स्वयं का और पूरे देशवासियों का पेट भरता है. समय और मौसम के साथ-साथ खेतों में बदल- बदलकर अलग-अलग Crops की खेती की जाती है. वहीं अगर गन्ने की फसल की बात करें तो सर्दियों में गन्ना खाना सबको पसंद होता है. गन्ने का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. आज हम आपको गन्ने की एक ऐसी वेरायटी के बारे में बताएंगे जिसे देख आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
11 फुट लंबी गन्ने की फसल
मऊ जिले के दिलशादपुर के Kisan जितेंद्र राय ने खेतों में इतनी अच्छी फसल तैयार की जिसे देख लोग वाहवाही कर रहे हैं. सामान्य तौर पर गन्ने की ऊंचाई 7 फीट तक होती है लेकिन जितेंद्र राय द्वारा उगाई गई गन्ने की फसल की ऊंचाई 11 फुट तक है. किसान द्वारा लगाई गई इस फसल को देखने के लिए आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. किसान ने बताया कि उसने K0238 किस्म के गन्ने की फसल को रिंग पिट विधि से लगाया है.
फरवरी महीने के अंत तक बढ़ सकती है ओर भी लंबाई
जितेंद्र राय ने बताया कि केवल एक वर्ष के अंदर ही उसके गन्ने की फसल पककर लगभग तैयार हो चुकी है, इस समय गन्ने की फसल की ऊंचाई 11 फिट है जबकि February के अंत तक यह फसल काटी जाएगी और तब तक इसकी ऊंचाई करीब 25 फीट तक हो जाएगी. यह फसल दो पैसे में तैयार की गई है एक गड्ढे में 30 ऊँख 15 इंच खुदाई कर फसल तैयार की है. दो विस्वा में डेढ़ कुंतल गन्ने की पैदावार होने की संभावना है.
प्रतिवर्ष कर सकते हैं 6 लाख तक की कमाई
जितेंद्र राय नें जानकारी देते हुए भी बताया कि अगर कोई किसान गन्ने की अच्छी पैदावार लेना चाहता है तो वह उसके पास से बीज मंगवाए. Seeds मंगवाने के लिए किसान Online बुकिंग करवा सकते हैं. जितेंद्र राय 5 रूपये प्रति अंक के हिसाब से बीज दे रहे हैं. अगर किसान यह बीज लेते हैं तो प्रतिवर्ष एक बीघा जमीन में 6 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह बीज जितेंद्र राय द्वारा स्वयं तैयार करवाए गए.