HSSC Group D CET 2023 Result: इस दिन जारी होगा हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट, इन आसान स्टेप से कर सकेंगे चेक
चंडीगढ़, HSSC Group D CET 2023 Result :- हरियाणा सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिशे कर रही है. इसके बावजूद भी हरियाणा में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार बैठे हैं. प्रदेश में भर्तियां पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने Common एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागू किया हुआ है. इसके तहत ही आगामी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियां की जाएगी.
5 लाख अभ्यर्थी नहीं देने पहुंचे परीक्षा
HSSC द्वारा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को CET के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के पदों पर परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी. परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जा चुकी थी, लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर में ऑब्जेक्शन होने के कारण Final रिजल्ट तैयार नहीं हो पाया है. ग्रुप डी के लिए करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने Registration करवाया था, जिसमें से केवल 8.91 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे थे.
जल्द जारी किया जाएगा परिणाम
CET के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के कुल 13000 पदों को भरा जाएगा. चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए आयोजित करवाई गई परीक्षाओं का परिणाम HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. अगर आप भी घर बैठे अपने एंड्रॉयड फोन से Result चेक करना चाहते हैं तो आसानी से इन Steps को Follow करके कर सकते हैं.
रिजल्ट के लिए फॉलो करें ये Steps
- सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ‘ग्रुप डी सीईटी रिजल्ट 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Login Detail दर्ज करे और रिजल्ट देखे.
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं.