Free Ration News: फ्री राशन लेने वाले लाखों परिवारों पर मंडराए खतरे के बादल, 31 दिसंबर से नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
नई दिल्ली, Free Ration News :- जैसा कि आपको पता है कि खाद्य सुरक्षा के तहत सरकार की तरफ से गरीब लोगों को फ्री में अनाज उपलब्ध करवाया जाता है. कई बार इस योजना में गड़बड़ी भी हुई है. इसी पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का आदेश जारी किया गया था. जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन भी लोगों का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं होगा, अब आगे उनको राशन नहीं मिलेगा. बिहार प्रदेश में अभी तक 88 फ़ीसदी Ration Card ही आधार से लिंक हो पाए है. अब सरकार की तरफ से एक बार फिर लोगों को मौका दिया जा रहा है कि वह अपने आधार को Ration Card से लिंक करवा ले, नहीं तो उनका राशन बंद हो जाएगा.
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
आपूर्ति विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भी भेज दिया गया है. लिंक करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. इसके बाद जिन भी लाभार्थियों का आधार कार्ड Ration Card से लिंक नहीं होगा, उन्हें अनाज नहीं मिलेगा. उनके राशन कार्ड से नाम कट जाएंगे. सरकार की तरफ से सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह इस बारे में लोगों तक इस इनफॉरमेशन को पहुंचाएं जिस वजह से सभी लोग Ration Card से आधार को लिंक कर पाए और कोई भी Scheme से वंचित न हो. राशन कार्ड से आधार को लिंक करने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है,यह एक आसान सी प्रक्रिया है जो आप घर बैठे भी काफी आसानी से कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.
इस प्रकार करें अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक
- इसके लिए सबसे पहले आपको आपको अपने नजदीकी PDS केंद्र पर जाना होगा.
- आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि अपने साथ परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की Photo Copy और परिवार के मुखिया का Photo साथ ले जाना है.
- अब आपको इन सभी Documents को PDS केंद्र में जमा करवाना है.
- वहां इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप अपना Ration Card आधार कार्ड से Link कराना चाहते हो.
- इसके बाद केंद्र के अधिकारी की तरफ से आपका Ration Card आधार कार्ड से Link कर दिया जाएगा.
- रजिस्टर्ड Mobile Number पर भी आपको इस बारे में सूचना मिल जाएगी.
Family I’d se jinke bpl ration card Bane Hain wo already aadhaar se link hain & 99 percent fraud Bane hue hai. Jisne Jo family I’d me darj karwaya uske base par bpl ban gaya lekin kaiyon ka jo benefits Milne chahiye wo mile nahin. Survey Kiya bhi to kisi area me ek jagah bethhkar & phone par.