Ram Rahim News: राम रहीम के अनुयायियों के लिए आई खुशखबरी, 21 दिन के लिए फरलो हुई मंजूर
रोहतक :- रेप और हत्या के मामले में दोषी पाए जाने वाले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों रोहतक की सुनारिया Jail में सजा काट रहा है. हाल ही में खबरें आ रही है कि गुरमीत राम रहीम की तरफ से फरलो की अर्जी लगाई गई थी जिसे Court द्वारा मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही डेरा प्रमुख 21 दिन के लिए फरलो पर Jail से बाहर आ सकता है. Jail से बाहर आने की खबर फैलने से डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है.
दो मामलों में मिली सजा
डेरा प्रमुख को वर्ष 2017 में दो महिलाओं के साथ बलात्कार और वर्ष 2021 में पत्रकार हत्या मामले में दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा दी गई है. हरियाणा सरकार के द्वारा डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दोनों के लिए Jail से बाहर आने की अनुमति मिल गई है. पूरे 21 महीनो में यह उनकी छठी बार अस्थाई रिहाई है. रिहाई के दौरान उनके बागपत ठहरने की खबरें आ रही है.
3 वर्ष बीतने के बाद दी जाती है फरलो
कैदी को फरलो सजा के पूरे 3 साल बीतने पर दी जाती है. पिछली बार जब January 2023 मे डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल दी गई थी उस दौरान काफी वाद विवाद हुआ था. लेकिन हरियाणा सरकार ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख के अच्छे व्यवहार को देखते हुए यह पैरोल दी गई थी. इस पैरोल के दौरान उन्होंने तलवार से केक काटकर जश्न मनाया, जिसकी वीडियो सोशल Media पर देखते ही देखते वायरल हो गई थी और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.
21 दिन की फरलो पर राम रहीम जेल से आएगा बाहर
अब तक डेरा प्रमुख को मिल चुकी पैरोल और फरलो मे भी वें कई बार सत्संग भी फरमा चुके हैं. पिछली वर्ष यानी की अक्टूबर 2022 में भी उन्हें 40 दिन की पैरोल मिली थी. लेकिन अबकी बार उन्हें पैरोल की बजाय फरलों पर छोड़ा जा रहा है. जब भी डेरा प्रमुख Jail से बाहर आता है तभी कोई ना कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है.