Haryana News: हरियाणा सरकार अब इस तारीख तक करेगी धान की खरीद, खबर जान खिले किसानो के चेहरे
फतेहाबाद :- धान की फसल बेचने वाले किसानों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से धान की सरकारी खरीद की जा रही थी, इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने 15 November को धान की सरकारी खरीद बंद कर दी थी. कुछ किसान ऐसे भी थे जो निर्धारित समय तक धान बेचने के लिए मंडियो में नहीं पहुंच पाए. इसी के चलते सरकार ने धान की सरकारी खरीद की समय सीमा 15 November से बढ़ाकर 25 नवंबर तक कर दी है.
किसान कर रहे थे फसल खरीद बढ़ाने की माँग
हरियाणा सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र जारी करते हुए कहां है कि अब मंडियो में 25 November तक धान की सरकारी खरीद की जाएगी. किसान बार-बार विरोध कर रहे थे कि फतेहाबाद में बाढ़ के चलते इस बार धान की बिजाई काफी देरी से की गई है, जिस वजह से फसल तैयार होने में देरी हो गई और मंडियो मे फसल पहुंचने में भी देरी हो रही है, इसलिए धान की सरकारी खरीद की तिथि को बढ़ाया जाएं.
25 नवंबर के बाद नहीं की जाएगी फसलों की सरकारी खरीद
फतेहाबाद के जिला उपयुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि अनाज मंडियो में धान की फसल खरीद की अंतिम तिथि 25 November तक कर दी गई है. अब किसान अपने धान की फसल 25 November तक मंडियो में बेच सकते हैं. अगर किसी किसान को अपने धान की फसल बेचनी है तो वह बढ़ाई गई तिथि तक फसलों को लेकर मंडियो में पहुंच जाए नहीं तो आगे धान खरीद की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.
सरकार द्वारा रखा गया लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद
हरियाणा सरकार के इस फैसले से जिले के कई किसानों को राहत मिली है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से वर्ष 2022-23 मे कुल 954.68 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था जोकि इस बार रखे गए लक्ष्य से 368.22 लाख पीछे है. उम्मीद की जा रही है कि धान फसल की खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाने से सरकार द्वारा रखा गया लक्ष्य पूरा हो सकता है.