NHAI के इस नियम से वाहन चालकों की मौज, अब बिना पैसे दिए क्रॉस कर सकेंगे Toll प्लाजा
गुरुग्राम :- परिवहन विभाग के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के लिए बड़े स्तर पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. देश का शायद ही कोई कोना ऐसा होगा जहां पर यातायात वाहनों की पहुंच ना हो. देश में लगातार हो रहे सड़कों के विकास से यात्रियों का सफर काफी सुहावना हो गया है. इतना ही नहीं केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के द्वारा एक निश्चित दूरी पर Toll प्लाजा का भी निर्माण किया गया है.
वाहन चालकों से वसूला जाता है एक्सप्रेस वे पर टोल
Toll प्लाजा पर वाहन चालकों द्वारा दिए जाने वाले टोल टैक्स का उपयोग सड़कों के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण में किया जाता है. बहुत सारे वाहन चालक ऐसे होते हैं जिन्हे Expressway एवं Highway पर सफर करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. बहुत बार टोल प्लाजा पर टोल टैक्स चुकाने वाले वाहनों की काफी लंबी भीड़ लग जाती है. इसी भीड़ से बचने के लिए NHAI नें Fastag की सुविधा लागू की है.
बिना टोल चुकाए ले जा सकते हैं गाड़ी
आज हम आपको NHAI द्वारा लागू एक ऐसा नियम बताने जा रहे हैं जिसमें आप बिना पैसे दिए टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते हैं. टोल प्लाजा पर 100 मीटर की दूरी दिखाने के लिए Yellow रंग से पटिया बनाई जाती है, ताकि आप उन्हें देखकर आसानी से अपने वाहनों को निकाल पाए. हरियाणा के गुरुग्राम के खेड़कीदौला में बनाए गए Toll टैक्स पर भी यह नियम लागू होता है. अगर टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ 100 मीटर की दूरी तक है और आपका वाहन 100 मीटर की दूरी पर है तो आप बिना टोल चुकाए अपने वाहन को निकाल सकते हैं.
इतने किलोमीटर वालों को मिलेगा यह फायदा
इसके अलावा अगर आपका घर टोल प्लाजा से 10 किलोमीटर की दूरी के अंदर अंदर है तो आपको डेढ़ सौ रुपए का मंथली पास बनवाकर टोल टैक्स में छूट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालको को ₹300 महीना भुगतान करना होगा.