Rewari News: बाबा श्याम के भक्तों के लिए आई खुशखबरी, रेवाड़ी से रींगस के लिए चली स्पेशल ट्रेन
रेवाड़ी, Rewari News :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम जाते है. इसी दिशा में विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- नारनौल, जयपुर एवं रेवाड़ी रिंग्स स्पेशल रेल सेवाओं का भी संचालन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि गाड़ी संख्या 09633 जयपुर नारनौल स्पेशल रेल सेवा 24, 25 व 27 नवंबर को जयपुर से सुबह 10:40 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2:05 मिनट पर नारनौल पहुंचेगी.
खाटू श्याम के लिए चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 नारनौल जयपुर स्पेशल रेल सेवा 24, 25 व 27 November को नारनौल से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम 6:30 बजे जयपुर पहुंचाएगी. इस दौरान रास्ते में ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजमापुर स्टेशनों आदि है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी रिंग्स ऑफिशियल रेल सेवा 24 से 27 नवंबर तक रेवाड़ी से सुबह 11:40 पर रवाना होगी और दोपहर 2:40 मिनट मिनट पर रिंग्स पहुंचेगी.
बाड़मेर हरिद्वार यात्रियों के लिए जरूरी खबर
अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए रेलवे की तरफ से अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर- हरिद्वार, बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा का भी संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की गाड़ी संख्या 04833 बाड़मेर हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 26 नवंबर को बाड़मेर से सुबह 5:00 रवाना होगी और 27 नवंबर को रात 3:00 बजे हरिद्वार पहुंचाएगी.