हरियाणा सरकार को बड़ी घोषणा, अब मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
चंडीगढ़ :- समय के साथ-साथ प्रदेश का नाम ऊंचाइयों को छू रहा है. इतना ही नहीं प्रदेश का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले युवाओं में खिलाड़ी युवाओं का नाम भी शामिल है. दूध दही का खाना वाले हरियाणा के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. खेलों में भाग लेने वाले होनहार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार लगातार सभी सुविधाएं मुहैया करवाने में लगी हुई है. हाल ही में CM ने खेल विभागों में Medal लाने वाले युवाओं को नीति अनुसार खेल विभाग में नियुक्त करने की घोषणा की.
खेल विभागों में दी जाएगी नियुक्ति
CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें CM नें कहा कि प्रदेश का नाम रोशन करने वाले होनहार युवा खिलाड़ियों को उनकी योग्यता एवं उत्कृष्टता और उपलब्धियां के आधार पर खेल विभाग में नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न मामलों के निपटान में तेजी लाने के आदेश दिए.
विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में होगी वृद्धि
इसके अलावा इस दौरान सीएम ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूर्व छात्र नेटवर्क और CSR फंड का लाभ उठाने के महत्व के बारे में उजागर करते हुए कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय एल्यूमिनी सेल के साथ-साथ एक CSR सेल भी स्थापित करे. एल्यूमिनी के सहयोग से विश्वविद्यालय अपने संसाधनों में वृद्धि कर अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सफल हो पाएगा.
विद्यार्थियों के लिए खरीदी जाएगी बस
इसके अलावा CM ने विश्वविद्यालय की बुनियादी ढांचे को विकसित बनाने के लिए कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए बस खरीदने के लिए 25 लाख रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया. बस के द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने में आसानी रहेगी और बच्चों की शिक्षा भी बाधित नहीं होगी. कैंथल के मुंदरी गांव में स्थापित विश्वविद्यालय परिसर में कैथल करनाल हाईवे तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण को निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए कहा.