Gold Price Today: गोल्ड खरीदने वालों को बड़ा झटका, सारे रिकॉर्ड तोड़ हाई लेवल पर पहुंचा सोना
नई दिल्ली, Gold Price Today :- यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद घरेलू बाजारों में भी अब सोने की कीमतें मजबूत हुई है. डॉमेस्टिक मार्केट में सोना 7 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है, अब 10 ग्राम सोने की कीमत 62775 रुपए बनी हुई.अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
सोने की कीमतों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि
उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व की तरफ से भी आने वाले महीना में दर मे कटौती की जा सकती है. मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने चांदी के रेट काफी मिले जुले देखने को मिल रहे हैं. 36 रुपये की गिरावट के साथ सोने की कीमत 62686 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है, वहीं चांदी की कीमतों में 26 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. जिसके बाद चांदी की कीमत 77 हजार 19 रुपए पर बनी हुई है.
इस प्रकार जान सकते हैं रोजाना सोने की कीमत
रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. भारत में शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है, इस वजह से भी सोने और चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. आप भी रोजाना सोने और चांदी की कीमत जानने के लिए IBJA की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं यहां पर आपको रोजाना सोना और चांदी की नई कीमतों के बारे में जानकारी मिल जाती है. मौजूदा समय में दुनिया के सभी बाजारों में सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है, वहीं प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट का दौर जारी है.
good