Haryana Family ID: अब घर बैठे आपके फोन से बना सकेंगे फैमिली ID, हरियाणा सरकार ने जारी किया लिंक
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार परिवार पहचान पत्र यानी की Haryana Family ID में आ रही परेशानियों और अशुद्धियों पर अब रोक लग जाएगी. अब आप घर बैठे ही परिवार पहचान पत्र बनवा पाएंगे. इससे पहले आपको परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए CSC सेंटर जाना पड़ता था. सीएससी संचालकों की तरफ से अपनी मर्जी से परिवार का पूरा ब्यौरा इंटर किया जाता था और उसके बाद भी उसमें कुछ ना कुछ गलतियां रह जाती थी.
फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
इसके बाद लोगों को उन्हें ठीक करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में बड़ा फैसला लिया गया है. अब आप खुद घर बैठे ही अपना परिवार पहचान पत्र बना पाएंगे. इसी के आधार पर आप सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर खुद की तरफ से परिवार पहचान पत्र में इनफार्मेशन डाली जाएगी, तो गलती होने की संभावना काफी कम होगी. इसके लिए यूजर्स को meraparivar.haryana. gov. in.com पर लॉगिन करके अपनी आईडी बनानी होगी. इसमें दर्ज बाकी सदस्यों को जोड़ने के लिए आपको उनके आधार नंबर को भी इंटर करना होगा.
Hi
This is to correct that only updation in FID is allowed via mobiles. Kindly update the segment.