Ration Card News: राशन कार्ड वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अगले 5 साल तक मिलेगी ये सुविधा
नई दिल्ली :- यदि आप भी राशन कार्ड धारक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. राशन कार्ड के तहत सरकार की तरफ से 80 करोड लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को सहायता पहुंचाना होता है. जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए गरीब लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर
अब सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा देते हुए इस योजना को अगले 5 सालों तक बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक जरूरी बैठक हुई. उस बैठक में राशन कार्ड धारकों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया. कैबिनेट मीटिंग के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले 5 साल तक बढ़ा दिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो सब्सिडी वाली खाद्यान्न सामग्री के अलावा हर लाभार्थी को हर महीने 5 किलो मुफ्त में अनाज मिलने वाला है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से छत्तीसगढ़ में चुनाव रैली की गई थी. इस दौरान उन्होंने इस योजना को अगले 5 साल बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया था.