Haryana News: अब घूमने और शादी के लिए प्राइवेट बसों की तरह बुक होंगी हरियाणा रोडवेज बस, यहाँ से चेक करे बुक करने का तरीका
कैथल :- हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे हैं. शुरुआत में किसी प्रोग्राम जैसे शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में जाने के लिए Private बसों की Booking की जाती थी, लेकिन उस समय सरकारी बसें केवल यात्रियों के लिए रूटो पर ही चलाई जाती थी. सरकारी बसों की निजी बुकिंग नहीं करवाई जाती थी लेकिन अब आप शादी ब्याह जैसे कार्यों के लिए सरकारी बसों की Booking भी करवा सकते है.
प्राइवेट बसों की तरफ बढ़ता गया रुझान
हरियाणा Roadways विभाग नें सरकारी बसों की बुकिंग करवाने वालों के लिए किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया है. इस हिसाब से आपको 160 Km की दर से रूपये ख़र्च करने होंगे. शादी विवाह के अवसर पर यदि आपको निजी बुकिंग के लिए Private बस नहीं मिल रही हो तो आप Roadways बस की बुकिंग कर सकते है. हालांकि पहले भी Roadways बसों की बुकिंग की जाती थी लेकिन समय के साथ साथ लोगों का रुझान Roadways बसों से हटकर Private बसों की तरफ बढ़ता चला गया.
रोडवेज विभाग के चालक और परिचालक संभालेंगे कमान
हरियाणा Roadways की बसे हवाई जहाज के नाम से भी मशहूर है. कैंथल Roadways डिपो पर Booking के लिए कुछ और Roadways बसे लगाई गई है. ये रोडवेज बसे वैसे तो सड़को पर चलाई जाएगी लेकिन जरूरत के समय इनकी निजी बुकिंग भी करवाई जा सकती है. रोडवेज Union के वरिष्ठ पदाधिकारी जसबीर सिंह नें कहा कि निजी वाहनों की वजह से लोग रोडवेज बसों की कम ही बुकिंग करवाते थे. लेकिन अब एक बार फिर नागरिक रोडवेज बसों की बुकिंग करवा सकते है. इन बसों को बुकिंग पर रोडवेज विभाग के चालक और परिचालक ही लेकर जाएंगे.