गैजेट

Airtel के ग्राहकों को बड़ा झटका जल्द, रिचार्ज Plan की कीमतों में हो सकती है बड़ी बढ़ोतरी

नई दिल्ली :- देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel इस साल के मध्य में टैरिफ Plan महंगे करने पर विचार कर रही हैं. भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संकेत दिए कि आने वाले समय में टैरिफ Plan की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है. भारतीय दूरसंचार प्रमुख भारतीय Airtel के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल का कहना है कि टेलीकॉम के कारोबार में Capital का रिटर्न काफी कम है और Company  2023 के मध्य में टैरिफ में बढ़ोतरी करने की संभावना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

airtel 2 1

Airtel के रिचार्ज हो सकते हैं महंगे  

मित्तल ने पीटीआई- भाषा से कहा कि एयरटेल की Balance Sheet अच्छी है और उसे और कैपिटल जुटाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि Company ने बहुत सी पूंजी इंजेक्ट की है, जिससे बैलेंस शीट को काफी मजबूती मिली है, परंतु इस उद्योग की कैपिटल रिटर्न बहुत कम है. इसे अब बदलने की जरूरत महसूस हो रही है. उनसे निचले तबके के लोगों पर टैरिफ वृद्धि के प्रभाव के बारे में प्रश्न पूछा गया, तो इस पर मित्तल ने कहा कि बढ़ोतरी अन्य चीजों की तुलना में काफी कम होगी और वह इस बात से असहमत हैं कि लोग इससे प्रभावित होंगे.

इसी प्रकार पूरा हो सकता है भारत के डिजिटल आर्थिक विकास का सपना

उन्होंने कहा कि अब वेतन बढ़ गए हैं और किराए भी बढ़ गए हैं लोग लगभग बिना Payment किए 30 जीबी डाटा कंज्यूम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि Vodafone- idea की जो हालत है,  उसे देखकर देश एक और Vodafone- idea को झेलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता, हमें देश में एक मजबूत टेलीकॉम कंपनी की आवश्यकता है. भारत के डिजिटल आर्थिक विकास का सपना ऐसे ही पूरा हो सकता है. हाल ही में Airtel ने अपने 28 दिनों के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को 22 सर्किलो में लगभग 56% कीमतें बढ़ाकर 155 रूपये कर दिया है.

इस प्लान में ग्राहकों को ₹99, 200 एमबी डाटा कॉल और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से ऑफर कर रही थी. अब ग्राहकों को एंट्री लेवल या बेस प्लान के लिए ₹155 का भुगतान करना ही होगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button