अब हरियाणा के इस जिले में बनेगी आईफोन की बैटरी, जापान की कंपनी 7000 करोड रुपए लगा देगी 8 हजार युवाओं को नौकरी
गुरुग्राम :- हरियाणा लगातार विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में लगातार कारखाने और फैक्ट्रीयां लगाई जा रही हैं. जिस समय हरियाणा बना था उस समय प्रदेश में संसाधनों की कमी होती थी लेकिन जैसे- जैसे समय बीत रहा है वैसे- वैसे प्रदेश में सुख सुविधाओं के लिए सभी संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है. जल्द ही हरियाणा में जापान की कंपनी आईफोन की Battery बनाने के लिए Factory लगाने जा रही है. फैक्ट्री हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में लगाई जाएगी.
जापान की कंपनी लगाएगी हरियाणा में फैक्ट्री
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि जापान की कंपनी मानेसर में एप्पल मोबाइल फोन की Battery बनाने की फैक्ट्री लगाने जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी TDK हरियाणा में लिथियम आयन Battery बनाने की बड़ी Factory लगाएगी. इस फैक्ट्री के लिए कंपनी चरणबद्ध तरीके से 6 से 7 करोड रुपए तक का निवेश करेगी.
हजारों की संख्या में लोगों को मिलेगा रोजगार
इस फैक्ट्री के लगने से करीब 8000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि TDK कंपनी हरियाणा के मानेसर में करीब 180 एकड़ क्षेत्रफल में Apple की बैटरी बनाने का कारखाना स्थापित करेगी. प्रदेश में लिथियम आयन बैटरी के निर्मित होने से Apple के स्थानीय उत्पादों से स्थानीय मूल्यवर्धन बढ़ेगा. TDK उत्पादन शुरू करने के लिए एनवायरमेंटल मंजूरी का इंतजार कर रहा है. वर्ष 2005 में ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली चीन की एंपरर्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था.