रोहतकवासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ बनेगी 3.8 KM लंबी सड़क
रोहतक :- समय के साथ-साथ प्रदेश तरक्की और विकास की तरफ बढ़ता जा रहा है. वहीं अगर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था की बात करें तो आज सड़कों एवं रेलमार्गो का जाल पूरे प्रदेश के कोने कोने में फैलाया जा रहा है. इसके अलावा बड़े स्तर पर एलिवेटेड रेलवे Track का निर्माण किया जा रहा है. हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोहतक जिले में एलिवेटेड रेलवे Track और सड़कों के निर्माण की घोषणा की है.
315 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा यह रेलवे ट्रैक
हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए रोहतक जिले में 315 करोड रुपए की लागत से एलिवेटेड रेलवे ट्रैक तैयार करने की घोषणा की है. इसके अलावा इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस पर 21.27 करोड रुपए की राशि को प्रशासनिक मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत 3790 मीटर लंबाई और 5.5 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जाएगी. इस परियोजना को 9 महीनो के अंदर-अंदर पूरी करने का लक्ष्य है.
इन कॉलोनियों को होगा फायदा
सरकारी प्रवक्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक की चिनियट कॉलोनी से शुरू होकर सेक्टर 6 तक जाने वाली इस सड़क योजना का अधिक से अधिक यात्रियों को फायदा होगा. यह सड़क किशनपुरा, Modal टाउन, लक्ष्मी नगर मानसरोवर कॉलोनी, कबीर कॉलोनी, गांधी कैंप, कबीर कॉलोनी, सेक्टर 5, Sector-6 आदि कॉलोनियों को आपस में जोड़ेगी. नई सड़क के निर्माण से करीब 50000 लोगों को फायदा होगा.
जिले में बेहतर कनेक्टिविटी बनाना मुख्य लक्ष्य
CM मनोहर लाल का मुख्य उद्देश्य जिले में बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना और प्रदेश में आर्थिक विकास में वृद्धि करना व रोहतकवासियो के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाना है. भारत का सबसे पहले ट्रैक रोहतक में 3.8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक था, जिसको रेल मंत्रालय ने 315 करोड रुपए की लागत से तैयार किया गया था. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब एक बार फिर जिले में एलिवेटेड Railway ट्रैक बनाया जाएगा.