HSSC CET Result News: हरियाणा CET Group D रिजल्ट बनकर हुआ तैयार, NTA नें माँगा सामाजिक आर्थिक मानदंड का ब्यौरा
चंडीगढ़, Haryana Group-D News :- हरियाणा सरकार नें मार्च 2024 तक 60,000 भर्तियां करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन भर्तियां पूरी होने में काफी देरी हो रही है. जहां एक तरफ CET Group C की भर्तियों पर Case चल रहा है वहीं दूसरी तरफ Group D की भर्तियों पर भी धीरे-धीरे काम किया जा रहा है. हरियाणा में 21 और 22 October को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा ग्रुप डी पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी.
HSSC से मांगा सामाजिक आर्थिक मानदंड का ब्यौरा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नें हरियाणा स्टाफ सर्विस कमिशन से Candidate’s का सामाजिक आर्थिक मानदंड का ब्यौरा मांगा है. HSSC द्वारा ब्यौरा दिया जाने के बाद NTA विद्यार्थियों के CET ग्रुप डी के स्कोर तैयार करने का कार्य करेगी. इसके बाद आयोग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों से पूछा जाएगा कि वह ग्रुप डी की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं. अगर उम्मीदवार No का विकल्प चुनता है तो वह मेरिट लिस्ट में होने के बाद भी मैरिट लिस्ट से बाहर हो जाएगा.
रिजल्ट जारी होने में लग सकता है 10 दिन का ओर समय
इसके अलावा यदि अभ्यर्थी Yes का विकल्प चुनता है तो उसके सामने विभागों के नाम की लिस्ट Open हो जाएगी. इस लिस्ट में से अभ्यर्थी को उन उन पदों को Select करना होगा जिन पर अभ्यर्थी नियुक्ति चाहता है. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सॉफ्टवेयर को तैयार होने 7 दिनो का समय लगेगा. वही रिजल्ट जारी होने में भी 10 दिन का समय लग सकता है. रिजल्ट Category के हिसाब से जारी किया जाएगा.