विंटर सीजन में टूरिस्ट को मिला बड़ा तोहफा, सैलानियों के लिए जल्द शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि जल्द ही विंटर की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड हेरिटेज कालका शिमला ट्रैक रेलवे प्रबंधन की तरफ से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. विंटर टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए ही इसे 24 दिसंबर यानी कि क्रिसमस से एक दिन पहले शुरू किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ट्रेन अगले साल 25 जनवरी तक चलने वाली है.
विंटर सीजन में घूमने वालों के लिए अच्छी खबर
स्पेशल ट्रेन में 7 कोच होंगे. क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिलता है. साथ ही सोलन के कसौली, शिमला नारकंडा, इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी विंटर सीजन में काफी भीड़ दिखाई देती है. हजारों सैलानी ऐसे होते हैं जो विंटर के सीजन में बर्फ देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से वह शिमला की ओर खिंचे चले जाते हैं. इन सब को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे प्रबंधक की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
सर्दी मे बर्फबारी को देखने के लिए बढ़ जाती है पर्यटकों की संख्या
पिछले सालों के दौरान यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन नवंबर में शुरू कर दी जाती थी, परंतु अबकी बार बरसात की वजह से इसे दिसंबर के महीने में शुरू किया गया है. ऊंचे इलाकों में जैसे-जैसे बर्फबारी होगी, वहां उसे देखने के लिए पर्यटक भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो जाएंगे. सोलन और शिमला के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर रेल से सबसे ज्यादा पर्यटक पश्चिम बंगाल का ही आता है. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं