India Vs NZ: आज खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मुकाबला, शाम 7 बजे से होगा शुरू
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला दोनों ही Team के लिए काफी अहम होने वाला है. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. आज जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, वह Series जीत जाएगी. अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत लेती है, तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हरा देगी.
आज भारत और NZ के बीच खेला जाएगा तीसरा T-20 मुकाबला
इसके साथ ही India की टीम लगातार आठवीं सीरीज भी जीत जाएगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उसे जीत हासिल हुई है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत और NZ की टीमें अब तक 24 बार T20 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. जिसमें से टीम इंडिया 11 मैच जीती है, न्यूजीलैंड 10 मैच और तीन मैच टाई रहे हैं. आज बारिश की संभावना नहीं है, Temperature भी 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज का मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा. जहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में दोनों पारियों में 160 + रन बने हैं.