जन संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की बिगड़ी तबियत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़ :- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एक जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान कई विधायक भी मौजूद थे. जैसा कि आप जानते ही हैं वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव आयोजित करवाए जाने हैं जिसे लेकर अलग अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी वजह से मंत्रियों और नेताओं को आराम करने तक का समय नहीं मिल पा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान आया चक्कर
रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान अचानक से शिक्षा मंत्री को चक्कर आने लगा. इसके बाद उन्हें एक Private अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत को स्थिर बताया. इसके अलावा चिकित्सको ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक थकान होने के कारण उन्हें चक्कर आया है, इसके अलावा उनके अन्य सभी Test किए जा रहे हैं.
पहले से कहीं बेहतर स्वास्थ्य
चिकित्सको ने बताया कि अगर रिपोर्ट सामान्य आती है तो उन्हें जल्द ही Hospital से छुट्टी दे दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने फोन करके शिक्षा मंत्री से उनका हाल-चाल पूछा, इस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य पहले से कहीं बेहतर है. चिकित्सकों ने भी उनकी स्थिति पहले से स्थिर बताई है और जल्द ही अस्पताल से भी छुट्टी दे दी जाएगी.