Jind News: हरियाणा के इस गांव की है निवासी है संसद में सेंध लगाने वाली नीलम, कर रही है सरकारी नौकरी की तैयारी
जींद, Jind News :- बुधवार को एक युवती के दो लोगों के साथ देश की संसद में घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ गया है। हिसार के गांव घसो खुर्द की युवती नीलम भी संसद में घुसने वाले युवकों में शामिल है। नीलम के पिता कौर सिंह गांव में हलवाई हैं। नीलम हर आंदोलन में भाग लेती है और अक्सर गांव से बाहर रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि उसके घर लगातार नक्सल प्रभावित लोग आते जाते हैं।
रियाणा सिविल सर्विस टेस्ट की तैयारी कर रही है नीलम
नीलम के पिता कौर सिंह को गांव के लोगों ने पिछले दिनों युवती को रोकने के लिए कहा था, लेकिन उसके पिता ने कहा कि नीलम मेरी बात नहीं सुनेगी। वह अभी भी कई दिन घर से बाहर थी। नीलम हिसार के रामपुरा मोहल्ला में श्री बालाजी गल्र्स पीजी में रहती थी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती थी। पीजी में पढ़ाई करते हुए हरियाणा सिविल सर्विस टेस्ट की तैयारी कर रही थी।
25 नवंबर को छोड़ दिया था PG
PG के कमरे में रहने वाली एक लड़की ने बताया कि वह लगभग पांच दिन पहले यहां से चली गई थी और 16 दिसंबर को वापस आने की योजना बनाई थी। किंतु PG संचालक ने बताया कि नीलम 25 नवंबर को पीजी छोड़कर अपना सामान ले गई थी। वह फिर कभी वापस नहीं आई। पूरा दिन वह तैयारी करती रही। पीजी से भी बाहर नहीं निकली।
पुलिस ने जांच शुरू की
PG में एक साथ रहने वाली लड़की ने बताया कि नीलम निराश थी। वह दूसरों से अधिक बात नहीं करती थी। रूममेट ने कहा कि नीलम अनमैरिड थी। अभी लगभग पांच महीने से हिसार में आई हुई है और वहाँ रहने लगी है। उसने खुद को किसी को नहीं बताया। रूममेट ने बताया कि सुबह वह एक संत का भाषण सुनती थी। Neelam का नाम आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पीजी संचालक और उसके साथ रहने वाली सभी लड़कियों से पूछताछ की गई है। कोई नहीं मानता कि नीलम ऐसा कर सकती है। पीजी के विद्यार्थियों ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत दिलचस्पी रखती थी।
Ghaso khurd Jind me Uchana tehsil me padta h