दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर चालक रखे ध्यान, ड्रोन के सहारे ट्रैफिक चालान काट रही है चालान
गुरुग्राम :- यदि आप भी हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर अब गुरुग्राम में ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. खासकर उन वाहनों पर पैनी नजर बनाई गई है जो लेन में नहीं चलते है. जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की तरफ से लगातार गुरुग्राम- दिल्ली एक्सप्रेस वे पर लेन मे ड्राइव न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है.
गुरुग्राम के लोगों के लिए जरूरी खबर
इस मुहिम के तहत लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सही लाइन में ड्राइविंग न करने की वजह से अक्सर सड़क हादसे हो जाते हैं और इसे लोगों की जान भी चली जाती है. अब गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की तरफ से ड्रोन का इस्तेमाल कर ट्रैफिक पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
गुरुग्राम मे दिसंबर महीने में कट चुके हैं 6000 से ज्यादा चालान
यह अभियान सिरहौल बॉर्डर से खेड़की टोल प्लाजा तक चलाया गया, जिससे सड़कों पर होने वाले हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके. इसी दिशा में गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ड्रोन की हेल्प से कुल 412 चालान किए गए. जिनकी कुल जुर्माना राशि 3 लाख 12 हजार रुपए रही.इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 6866 वाहन चालकों के चालान काटे गए. यदि आप भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अच्छे से पालन नहीं करते तो अब आपको अलर्ट होने की आवश्यकता है.