Jind News: हरियाणा में ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के लिए बने नए नियम, अब सफर करने से पहले इन नियमों का रखें ध्यान
जींद, Jind News :- हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन की तरफ से किराए को लेकर एक नई List जारी की गई है. इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि अब नए नियमों के अनुसार City में कम दूरी के लिए ₹10 व ज्यादा दूरी के लिए 20 रुपये किराए का Payment करना होगा. इसके अलावा, यदि कोई यात्री रात को 10:00 से लेकर सुबह 5:00 तक सफर करता है, तो उसे 30 रुपये किराया देना होगा. मौजूदा समय में शहर में लगभग 3500 के आसपास Auto रिक्शा व ढाई हजार ई रिक्शा है.इनके जरिए Daily हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं.
ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर
पहले ऑटो चलाको की तरफ से दिन में ऑटो का किराया ₹20 निर्धारित किया गया था, ऐसे में चाहे आप थोड़ी दूरी की यात्रा करो या ज्यादा दूरी की आपको ₹20 का ही भुगतान करना पड़ता था परंतु अब ऐसा नहीं होगा. वहीं रात्रि को सफर करते समय ऑटो चालकों की तरफ से मनमाना किराया वसूल किया जाता था, अब इस पर भी रोक लग जाएगी.
किराए को लेकर बनाए गए नए नियम
जींद में रात्रि में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए स्पेशल पास जारी किए जाएंगे. नए बस स्टैंड से लेकर SD स्कूल तक का किराया 10 रुपये व इससे आगे यदि यात्री सफर करता है तो उन्हें 20 रुपये किराए के भुगतान करना होगा. ऑटो चालक व ई रिक्शा चालक दोनों को ही इस समय यूनिक आईडी नंबर जारी किए जा रहे है. पिछले काफी समय से शिकायतें पहुंच रही थी की रात में ऑटो चालकों की तरफ से यात्रियों से किराया वसूल करने में मनमानी की जा रही है.