LIC के साथ आपको सिर्फ 4 घंटे करना होगा काम, हर महीने होगी मोटी कमाई
नई दिल्ली :- LIC के माध्यम से लोगों को कमाई करने का मौका दिया जा रहा है. यदि आप 10वीं पास हैं तो आप एलआईसी के साथ में मिलकर काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है. इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. बिल्कुल सही सुना आपने एलआईसी ग्राहकों को पार्ट टाइम नौकरी करने का मौका दे रहा है. LIC के साथ में दिन में 4 घंटे काम करके आप 75 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक कमा सकते है.
घर बैठे कमा सकते हैं पैसा
LIC का पार्ट टाइम एजेंस बनना काफी बेहतरीन Option हो सकता है. इसमें आपको एक Fix टाइमिंग पर काम नहीं करना है बल्कि जब आप चाहें तभी काम कर सकते हैं. आप अपने घर बैठे ही अपने Client से बात कर सकते हैं. LIC एजेंट बनने के बाद आपको नौकरी या फिर Boss की जिखजिख भी नहीं सुननी होगी. आप अपने अनुसार एलआईसी के साथ में जुड़कर कमाई कर सकते है. आपको बता दें इसमें कमाने की कोई Limit नहीं है. इसकी विशेषता ये है कि आप जितना ज्यादा काम करेंगे, उतना ही ज्यादा Commission बनेगा.
25 फ़ीसदी मिलता है कमीशन
अगर जरूरी दस्तावेजों की बात करें तो इसके लिए आपको 6 पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड की कॉपी के साथ में 25 फीसदी तक कमीशन भी कमा सकता है. एलआईसी अपने एजेंट्स को पॉलिसी की राशि का 25 फीसदी तक कमीशन प्रदान करती है. ये पॉलिसी की पहली किस्त पर ही लागू हो जाता है. इसके बाद कमीशन में भी कमी होती रहती है. पॉलिसीधारक जितनी बार किस्त जमा करेगा, Agent को उतनी ही बार कमीशन दिया जाएगा.
Agent बनने के लिए होनी चाहिए यह योग्यताएं
एजेंट को एक प्रकार से सिर्फ एक बार ही पॉलिसी करनी है उसके बार हर किस्त पर कमीशन Fix है. एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप 10वीं पास होने चाहिए और आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. अब आपकों अपने शहर के पास एलआईसी ब्रांच में जाना होगा और वहां विकास अधिकारी से मिलना होगा. फिर ब्रांच मैनेजर आपका इंटरव्यू लेगा और यदि वह आपको ठीक समझते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए आपको पूरी ट्रेनिंग 25 घंटे की Training दी जाती है.
LIC AGENT KE LIA MIM & MAX AGE AUR COMMISSION KA DETAILS DE. SATH HI YAH JANKAR DE KI DAK JIWAN BIMA AGENT HAI TO LIC ME BHI AGENT BAN SAKTE HAI