Post Office की इस स्कीम ने मचाई धूम, एक बार पैसे डालने पर मिलेंगे 9,250 रुपये
नई दिल्ली :- भारत में पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है. भारतीय लोग भी Post Office में अपना पैसा निवेश करना सुरक्षित समझते हैं. उन्हें लगता है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करने से यह कभी नहीं डूबेगा. यदि आप हर महीने एक Fix Income चाहते हैं तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक Scheme लेकर आए है. आप इस स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं.
ये है पोस्ट ऑफिस की Monthly इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस की ये Monthly इनकम स्कीम है. इस स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें हर महीने 9,250 रुपये की Pension का लाभ ले सकते हैं. इस प्रकार यह स्कीम आपको रेगुलर इनकम देगी. अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको कई Benefit मिलते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार कोई Risk नहीं उठाना पड़ता है. इस प्रकार पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी Safe है.
कर सकते है अधिकतर 15 लाख तक का निवेश
इस वक़्त इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.4 फीसदी की दर से Interest मिलता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप Single और Joint दोनों ही तरह से खाता खोल सकते हैं. ज्वाइंट खाते में तीन लोग मिलकर Invest कर सकते हैं. अगर आप अपनी पत्नी के साथ में मिलकर इसमें ज्वाइंट खाता ओपन कराते हैं तो ऐसे में आप इस स्कीम में अधिकतर 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए
अगर आप 15 लाख रुपये का निवेश ज्वाइंट खाते के अंतर्गत इस स्कीम में करते हैं तो 7.4 फीसदी की ब्याज दर से आपको सालाना 1.11 लाख रुपये की इनकम मिलेगी. इस प्रकार हर महीने आपको तकरीबन 9,250 रुपये मिलेंगे. अगर आप इस योजना में अपना सिंगल खाता इस योजना के तहत खोलते हैं तो इस स्कीम में Maximum 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इससे आपको हर महीने 5500 रुपये मिलेंगे.