केंद्र सरकार ने किसानों को दिया 220 वाल्ट का करंट, इन लोगों के खाते में ट्रांसफर नहीं होगी 16वीं किस्त की रकम
नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. फिलहाल पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों के लिए एक बड़ी Update सामने आई है. आपको बता दें कि जो किसान पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा रहे है उनमें से जिन 2241 लाभार्थियों ने इस साल अपने बैंक खाते की ईकेवाईसी एवं NPCI से लिंक नहीं किया है, वह आने वाले दिनों में सरकारी स्कीम से वंचित रह सकते हैं.
बैंक अकाउंट आधार, ईकेवाईसी और NPCI से लिंक कराना अनिवार्य
कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 17,235 पीएम किसान स्कीम का लाभ ले रहे हैं. नियम के अनुसार लाभार्थियों को अपना बैंक खाता आधार, ईकेवाईसी और NPCI से लिंक कराना अनिवार्य है. लेकिन उन्होंने इस साल अपना बैंक खाता लिंक नहीं कराया है. इस बारे में बीएओ अजय कुमार ने बताया है कि मानपुर पतेजी, पतार, अर्कपुर, असांव, आंदर, जयजोर, सहसरांव, भवराजपुर, खेढ़ाय, मदेशीलपुर, बलिया पंचायत के पंचायत सचिवस किसान सलाहकार, सरपंच, वार्ड सदस्य, कार्डिनेटर, विकास मित्र, मुखिया के माध्यम से लाभार्थियों को जानकारी दी गई है. इसके बावजूद भी तय समय के अंदर 2,241 किसानों ने बैंक से E-KYC व NPCI नहीं कराई है.
घर बैठे कर सकते है E-KYC और भूमि सत्यापन
आपको जानकारी दे दें कि केवाईसी और भूमि सत्यापन के लिए आपको कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर बैठे ही ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने इसके लिए पीएम किसान ऐप पेश की है. इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेंशन (Face Authentication) का फीचर पेश किया गया है. इससे आप घर बैठे ही अपना फेस स्कैन करके ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसमें आपको ओटीपी या फिर Fingerprint की भी जरूरत नहीं होगी. अब तक इस योजना की 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं. ऐसे में अब सभी को 16वीं किस्त का इंतजार है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगली किस्त आने वाले साल के February और March के बीच में पीएम जारी की जा सकती है.