Haryana School Holidays: हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टिया घोषित, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़, Haryana School Holidays :- जैसा कि आपको पता है कि इन दिनों हरियाणा के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले एक-दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से भी सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. इसे सुनकर विद्यार्थी भी काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक होने वाली है.
सर्दी की छुट्टियों को लेकर हरियाणा सरकार ने जारी किया लेटर
सर्दी की छुट्टियों के संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल के प्रिंसिपल हेड मास्टर को लेटर भी जारी कर दिया गया.हर बार की तरह सरकार की तरफ से अबकी बार भी 15 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है.
हरियाणा मे दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है तापमान
हरियाणा सरकार की तरफ से इसी संबंध में ऑफिशियल लेटर भी जारी किया गया, जिसमें शीतकालीन अवकाश के बारे में जानकारी दी गई. ऑफिशियल लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूलों में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां निर्धारित की जाएगी, अर्थात्स भी स्कूल 15 दिनों तक बंद रहने वाले हैं. हरियाणा में अब सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, सुबह और शाम ठंड लोगों को परेशान कर रही है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान भी 8 डिग्री सेल्सियस से कम पहुंच गया. उम्मीद की जा रही है कि अब अगले सप्ताह तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.