LPG Cylinder Price: नए साल से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा, 39 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर
नई दिल्ली :- इस साल का आखिरी महीना चल रहा है और जल्द ही नए साल का आगाज होने वाला है. नए साल के आने से पहले ही भारतीय जनता को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आपको बता दें कि सिलेंडर के दामों को घटाया गया है.Oil Marketing Company ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 39 रुपये घटा दी गई है.
Last बार 30 अगस्त को हुआ था घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
Delhi में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये था. अब इस कीमत में 39 रुपये की कमी की गई है. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के Rate में कोई Change नहीं किया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो उसके रेट में August के बाद से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अंतिम बार 30 अगस्त 2023 को डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हुई थी.
लोगों को राहत देंगी सिलेंडर की घटी हुई कीमतें
इंडियन ऑयल की Website के अनुसार , घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये के दाम पर बिक रहा है. LPG सिलेंडर की यह घटी हुई कीमतें लोगों को अवश्य ही राहत देने का काम करेंगी. कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिल जाएगा.
बार-बार सिलेंडर का रेट हो रहा है Revise
ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने क्रिसमस के त्योहार और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के पहले ही ये ख़ुशखबरी दें दी है. आपको बता दें कि इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में Change किया गया था. तब सिलेंडर 21 रुपये महंगा हुआ था. वहीं, उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये कम किये गए थे. पिछले कुछ समय से लगभग हर महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जा रहा है. बार-बार सिलेंडर का रेट रिवाइज किया जा रहा है.