SBI बैंक की ग़दर सुविधा ने ग्राहकों की कर दी बल्ले- बल्ले, अब घर बैठे मिलेंगे ये लाभ
नई दिल्ली :- यदि आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे की एसबीआई हमेशा से ही ग्राहकों को अव्वल दर्जे की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है. अब एसबीआई की तरफ से खाताधारको को खाता ओपन करवाने को लेकर एक खास प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके बाद आप बिना किसी पेपर वर्क के काफी आसानी से बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवा पाएंगे.
कौन- कौन ओपन करवा सकता है अकाउंट
18 साल से अधिक उम्र का कोई भी SBI बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है. जब भी आप अकाउंट ओपन करवाए तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको इसमें नॉमिनी की डिटेल भी डालनी होती है. बिना किसी डॉक्यूमेंट वर्क के यदि आप बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको पासबुक और चेक बुक नहीं मिलती. इसका स्टेटमेंट मेल के द्वारा ही होता है. इस खाते में कम से कम ₹100000 का बैलेंस रखना अनिवार्य है.
इस प्रकार ओपन करवाए अकाउंट
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में योनो एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और ब्रांच में न जाने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने इंस्टेंट सेविंग अकाउंट को ओपन कर पाएंगे. आपको आधार कार्ड और पैन नंबर की भी आवश्यकता होगी. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा, इसके बाद आप ओटीपी इंटर करे, फिर वीडियो कॉल के जरिए ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होगी.उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.