Haryana Budapa Pension News: हरियाणा में 3 हजार होगी बुढ़ापा पेंशन, CM मनोहर लाल ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
चंडीगढ़, Haryana Budapa Pension News :- 3 जनवरी को हरियाणा की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. संभावित है कि इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फसलों पर मोहर लगेगी. यह Meeting सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल सभागार में आयोजित होगी. तथा CM मनोहर लाल खट्टर इस बैठक के अध्यक्ष होंगे. बैठक के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने Letter जारी कर दिया है. साल की पहली कैबिनेट मीटिंग कई पहलुओं में अहम होने वाली है.
मीटिंग में मुख्यमंत्री लगा सकते हैं कई फसलों पर अपनी मुहर
इसका कारण यह है कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने है. साथ ही January के अंत या February की शुरुआत में निकाय चुनाव भी कराए जा सकते हैं. चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मीटिंग में कई फैसलों पर अपनी स्वीकृति दें सकते हैं. इस बैठक में पेंशन लाभार्थियों को सीएम की तरफ से बड़ी राहत मिल सकती हैं.
28 नवंबर को भी हुई थी कैबिनेट मीटिंग
मुख्यमंत्री इस मीटिंग में पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर कोई निर्णय ले सकते है. इससे पहले 28 November को कैबिनेट मीटिंग हुई थी, जिसमें विधानसभा के Winter Session की तारीख तय की गई थी. हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन भी एक राजनीतिक मुद्दे से कम नहीं है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पांच साल के अंदर 3100 रुपए पेंशन देने का वादा किया था, जो अभी पूरा नहीं हो पाया है.
सरकार ने विदुर पेंशन योजना में की ₹250 की बढ़ोतरी
भाजपा के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (JJP) ने 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देने का ऐलान किया था मगर तब उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. अब नए साल पर सरकार ने विधुर पेंशन कों 250 रुपए बढ़ाया है , जिसके बाद अब उन्हें 3000 रुपए पेंशन मिलेगी.